स्व० भगवन्त पटेल पानमती देवी शिक्षा संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में एक छोटी-सी इच्छा-शक्ति को लेकर इस क्रम में सम्मिलित होने की योजना बनाई है। शैक्षिक संस्थान की जन्मदात्री इस सोसायटी ने भगवन्त पटेल पानमती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की स्थापना का संकल्प शिक्षा को और तराशने तथा अभिनव स्वरूप प्रदान करने के उद्देश्य से लिया है।

संकल्प-गीत

शक्ति अंतर की तुम्हारा साथ देगी, लक्ष्य की महिमा तुम्हारा श्रम हरेगी, पथ तुम्हारा साथ देगा वन तुम्हारा साथ देगा, साथ अपना दे सको तो सब तुम्हारा साथ देंगें, आदमी हो? तो उठो, कुछ कर दिखाओं!

प्रवेश से सम्बन्धित सामान्य नियम

1. आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
(i) पिछले कक्षा के अंक पत्र तथा सनद (प्रमाण-पत्र) की स्वहस्ताक्षरित प्रमाणित छायाप्रति-2 प्रति ।
(ii) फोटो 3 पीस ।
(iv) अंतिम शिक्षण संस्था द्वारा जारी स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी.सी.) मूल प्रति तथा आचरण प्रमाण-पत्र की एक छायाप्रति ।
(v) पिछड़ी जाति/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र की छाया प्रति-2 प्रति । एवं आधार कार्ड का दो छाया प्रति अनिवार्य
(vi) छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण-पत्र। समान्य निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (2 छाया प्रति)
(vii) छात्रवृत्ति के लिए महराजगंज जिले के बैंक का ही खाता नं० मान्य होगा।
2. दूसरे प्रदेश के शिक्षा परिषद् से प्राप्त अंक पत्रों तथा स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र पर काउन्टर साइन होना अति आवश्यक है।
3. प्रवेश हेतु चयन के सम्बंध में कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा नियुक्त प्रवेश-समिति का निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।

अनुशासनिक समिति सम्बन्धी निर्देश

1. कॉलेज सम्पत्ति आप की है इसकी अभिरक्षा, सौन्दर्याकरण करना आपका नैतिक कर्तव्य है। अतः कॉलेज परिसर को दूषित न करें और न ही किसी प्रकार की क्षति पहुँचायें।
2. कॉलेज विश्वबन्धुत्व की भावना का द्योतक है इसलिए हिंसक वृत्ति का परित्याग कर समस्याओं के निराकरण हेतु
शान्ति पूर्वक प्रयास करें।
3. कॉलेज आपका अपना परिवार है अतः किसी अध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी तथा छात्र/छात्राओं से अभद्र व्यवहार न करें।
4. अपना परिचय-पत्र सदैव अपने साथ रखें। परिचय-पत्र के बिना कॉलेज परिसर में प्रवेश वर्जित है।
5. कक्षाओं के संचालन में किसी प्रकार का अवरोध न करें और व्याख्यान कक्षों से जुड़े हुए बरामदे में शान्ति बनाएं रखें।
6. प्रयोगशाला के उपकरणों का सावधानी पूर्वक उपयोग करें। उपकरणों के टूटने या गायब होने पर उसकी जिम्मेदारी स्वयं छात्र/छात्रा की होगी।
7. कॉलेज परिसर के अन्दर बाहर अपने सद्‌कार्यों से अपने और कॉलेज के यश में अभिवृद्धि करें।
8. कॉलेज परिसर में किसी भी प्रकार का नशा वर्जित है। बीड़ी, सिगरेट, पान गुटखा तक का सेवन स्वास्थ्य और मर्यादा के प्रतिकूल माना जाएगा। ऐसा करने वाले को कॉलेज परिसर से बाहर होना पड़ सकता है।
9. अपनी साइकिल/वाहन स्टैण्ड पर ही रखें।
10. अपने साथ कॉलेज परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति को न लायें।
11. कॉलेज की गरिमा के अनुकूल शिष्ट व शालीन आचरण, सामान्य व अनुत्तेजक परिधान को ही अपनाएं।
12. कॉलेज गुरू-शिष्य परम्परा का पक्षधर है। हम यह अपेक्षा करते हैं, कि यहां आने वाले छात्र का आचरण शिष्य की मर्यादा के अनुरूप होगा। वहज्ञान का, शिक्षा का मुमुक्ष होने के साथ विनयी हो अतएवं छात्र विनयशीलता का परिचय दें।

June 09 at 09:00 AM

Paddington Hall

June 09 at 09:00 AM

Paddington Hall

June 09 at 09:00 AM

Paddington Hall

20

Success Stories

10

Courses

600

Happy Students

2

Years Experience

प्रबंधक 

श्री छोटेलाल पटेल

प्रधानाचार्य 

श्रीमती श्वेता पटेल

Community Outreach

Tutoring Opportunities